चौक में आग का तांडव दो जानवरों की दर्दनाक मौत, काबू पाने में जुटे रहे अधिकारी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बुधवार को चौके थाना क्षेत्र के चौपरिया और गोपाला गांव में आग लग गया। आग कुछ देर में इतना भवायह रूप में हो गया की देखते देखते बरगदही बसंतनाथ से होकर चौक मंदिर छावनी तक पहुँच गया, जहाँ उमेश वर्मा के डेयरी में आग पकड़ लिया तथा भूसा का नुकसान हुआ इसके अलावा दो मवेशियों की भी आग से जल कर मौत है गई। मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम रमेश कुमार ,सदर तहसीलदार अमित कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र गौतम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह चौक थाना के प्रभारी प्रशांत पाठक लेखपाल अशोक तिवारी और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सदर तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि चौक थाना क्षेत्र में आग लग गई थी आग से उमेश वर्मा की भूसौला में आग लग गया जिससे भूसा जल गया और दो जानवरों की मौत हो गई ।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल